बेस्ट अनमोल विचार:
महामानव भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर जी ने अपनी पूरी जिंदगी समाज के लिये लगा दी, आज पूरी दुनिया उन्हें गर्व से याद करती है, जिन परिस्तिथि में उन्होनें संघर्ष किया दूसरा कोई भी नहीं कर पाता. उनके विचार हमशा बहुत आगे की उनकी सोच को दिखाते है. बाबासाहेब के कुछ श्रेष्ठ विचार यह पब्लिश कर रहें है. जो आपको एक सीमित सोच से बाहर सोचने के लिए मजबूर जार देंगे… बाबासाहेब के सर्वश्रेष्ठ विचार –
1. मैं ऐसे धर्म को मानता हूँ जो स्वतंत्रता, समानता और भाई-चारा सीखाये .
2. पति-पत्नी के बीच का सम्बन्ध घनिष्ट मित्रों के सम्बन्ध के समान होना चाहिए.
3. समानता एक कल्पना हो सकती है, लेकिन फिर भी इसे एक गवर्निंग सिद्धांत रूप में स्वीकार करना होगा.
4. बुद्धि का विकास मानव के अस्तित्व का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए.
5. हम सबसे पहले और अंत में,भारतीय हैं.
6. जीवन लम्बा होने की बजाय महान होना चाहिए.
7. क़ानून और व्यवस्था राजनीतिक शरीर की दवा है और जब राजनीतिक शरीर बीमार पड़े तो दवा ज़रूर दी जानी चाहिए.
महामानव भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर जी ने अपनी पूरी जिंदगी समाज के लिये लगा दी, आज पूरी दुनिया उन्हें गर्व से याद करती है, जिन परिस्तिथि में उन्होनें संघर्ष किया दूसरा कोई भी नहीं कर पाता. उनके विचार हमशा बहुत आगे की उनकी सोच को दिखाते है. बाबासाहेब के कुछ श्रेष्ठ विचार यह पब्लिश कर रहें है. जो आपको एक सीमित सोच से बाहर सोचने के लिए मजबूर जार देंगे… बाबासाहेब के सर्वश्रेष्ठ विचार –
1. मैं ऐसे धर्म को मानता हूँ जो स्वतंत्रता, समानता और भाई-चारा सीखाये .
2. पति-पत्नी के बीच का सम्बन्ध घनिष्ट मित्रों के सम्बन्ध के समान होना चाहिए.
3. समानता एक कल्पना हो सकती है, लेकिन फिर भी इसे एक गवर्निंग सिद्धांत रूप में स्वीकार करना होगा.
4. बुद्धि का विकास मानव के अस्तित्व का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए.
5. हम सबसे पहले और अंत में,भारतीय हैं.
6. जीवन लम्बा होने की बजाय महान होना चाहिए.
7. क़ानून और व्यवस्था राजनीतिक शरीर की दवा है और जब राजनीतिक शरीर बीमार पड़े तो दवा ज़रूर दी जानी चाहिए.
Rajkumarnem824@gmail.com
Whatsapp no. 8191969207
No comments:
Post a Comment