Tuesday, April 26, 2016

अत्याचार

जहाँ एक तरफ डॉ आंबेडकर के लोगों पर अत्याचार बढ़ रहा है वहीँ दूसरी तरफ डॉ अम्बेडकर को पूजनीय नायक बना रहे हैं,पीढ़ियों की क़ुरबानी से तैयार हुई डॉ अम्बेडकर नाम की फसल को लूटने की इस मुहीम को समझना होगा |

125 jayanti dr ambedkar

मानो या न मानो पर अम्बेडकर युग शुरू हो चुका है,विरोधियों की मजबूरी ऐसी की अब डॉ आंबेडकर को पूजने चलें हैं,और आप अम्बेडकरवादी होने में शर्मा रहे हो| ध्यान रहे विरोधी फसल लूटने में माहिर हैं, बुद्ध की फसल लूटने के सदियों बाद अम्बेडकरवाद के बीजों से कपोल फुट पड़ीं हैं, खेत पर एक हरी चादर बिछ गयी है, सतर्क रहना कहीं फसल लूट न जाए| मुह में अम्बेडकर बगल में मनुस्मृति है|
 
Site.ambedkarmater. blogspot.com

Rajkumarnem824@gmail.com

Whatsapp no. 8191969207

No comments:

Post a Comment